मनोज कुमार, प्रांतीय संवादाता, विद्या भारती, दक्षिण बिहार की रिपोर्ट दिनांक 27 दिसंबर 2019 को भगवान जगन्नाथ आचार्य प्रशिक्षण महाविद्यालय कुमरार पटना में चल रहे प्रांतीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग का समापन हो गया। इस शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग में कुल 63 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इसमें कुल 36 सत्र आयोजित हुए। कार्यक्रम का समापन माननीय गोपेश कुमार घोष, प्रदेश सचिव, भारती शिक्षा समिति बिहार की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर माननीय प्रकाश चंद जायसवाल प्रदेश सह-सचिव, भारती शिक्षा समिति बिहार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अखिल भारतीय संस्कृत प्रमुख डॉ० धीरेंद्र झा उपस्थित रहे। कार्यशाला में शिक्षिका के रूप में राष्ट्र सेविका समिति बिहार के प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती रत्ना मिश्रा, प्रांत सह कार्यवाहीका दक्षिण बिहार श्रीमती कमला सिंह, श्रीमती अल्पना शर्मा शादीपुर मुंगेर, श्रीमती राजगी जी शास्त्री नगर पटना, श्रीमती सुनीता जी लल्लू पोखर मुंगेर इत्यादि ने भाग लिया।