जिला पटना से अभिषेक कुमार बुहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है कि हमलोगो को अपना वोट उसे देना चाहिए जो सही माईने में हमारे और देश के भविष्य के लिए सही हो।साथ ही यह कहना चाहता हूँ की चुनाव आयोग को चुनाव के नियमो में बदलाव लाने चाहिए।क्योकि एक ही प्रत्यासी दो जगह से खड़े होते हैं और यह बिलकुल गलत है क्योकि अगर उम्मीदवार में काबिलियत है तो वे एक जगह से ही जीत सकते हैं.तथा 70 प्रतिशत सीट ही युवाओ को देने का प्रावधान रखना चाहिए और जो उम्मीदवार पहले जीत चुके हैं उन्हें युवाओ को साथ देने के लिए कहना चाहिए। देश वाशियोसे यह कहना चाहता हूँ की दलबदलू नेता से दूर रहे ताकि देश का भविष्य उज्वल हो सके।