बिहार राज्य के पटना जिला से अनुराग कुमार बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत सरकार द्वारा वाहन पर अनुदान दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया के तहत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के विकास, वहां रहने वाले लोगों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने, ऐसे क्षेत्रों में रोजगार सृजन एवं इनके विकास दृष्टिगत रखते हुए सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना लागू की जा रही है। इस योजना के तहत 4 सीट से लेकर 10 सीट तक के नये सवारी वाहनों के योग्य माना जायेगा। वाहन खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा।