बिहार राज्य के पटना जिला से अनुराग कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा कर रहे हैं की बारिश के मौसम में कई बीमारियाँ दस्तक देती हैं।जिसे हम वायरल समझने की गलती कर बैठते हैं।हर साल बारिश आने के साथ ही बैक्टीरिया और वायरस भी बिन बुलाए मेहमान की तरह आकर मानसून का सारा मजा खराब कर देते हैं. अस्पतालों में उमड़ती भीड़ को देखें तो ऐसा लगता है कि जैसे लोगों पर पानी से होने वाली बीमारियों की बारिश हो रही है।शरीर तोड़ देने वाले दर्द और तीसरे दिन तक भी शरीर का तापमान कम न होने पर भी कई लोग इसे सामान्य वायरल बुखार समझते हैं।लेकिन, इसे वायरल बुखार समझकर शांत न हो जाएं।ये मलेरिया या डेंगू भी हो सकता है।इसके लिए एक बार ब्लड टेस्ट जरूर कराएं और अपनी मर्जी से एंटी बायोटिक्स दवाइयां न लेते रहें। दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।