बिहार राज्य के पटना जिला से अनुराग कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा कर रहे हैं कि बिहार की ताजी सब्जियों का स्वाद अब खाड़ी देशों के लोग चख सकेंगे। पटना एयरपोर्ट से फल-सब्जी निर्यात का नया रास्ता खुलेगा। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग ने निर्यात शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है। अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनियों ने पटना से खाड़ी देशों में निर्यात शुरू करने में रुचि दिखाते हुए अनुमति मांगी है।बिहार से अब तक नेपाल और बांग्लादेश तक ही निर्यात किया जा रहा है।पटना एयरपोर्ट कार्गो से खाड़ी देशों में फल-सब्जी निर्यात का रास्ता जल्द खुल जाएगा। दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।