बिहार राज्य के पटना जिला से अनुराग कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा के द्वारा बता रहे हैं कि बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य इसी महीने आरंभ किए जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री इस बड़े प्रोजेक्ट का कार्यारंभ करें। बिहार में बनने वाले इस फ्लाईओवर की ख्रासियत यह है कि यह देश में सबसे लंबा होगा। देश के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन चार वर्ष पूर्व अप्रैल 2014 में मुंबई में हुआ था। यह 1.8 किमी लंबा है जबकि छपरा में बन रहा डबलडेकर फ्लाईओर 3.2 किमी लंबा है। पुल की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी।पटना में भी एक डबलडेकर फ्लाईओवर का प्रस्ताव है। यह कंकड़बाग पुल के ऊपर से अगमकुआं तक जाएगा।