बिहार राज्य के पटना जिला से अनुराग कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने कहा है कि देश के सभी इच्छुक किसानों को सोलर पम्प सेट दिए जाएंगे। पहले चरण में साढ़े 27 लाख किसानों को सोलर पम्प सेट देने की योजना है, लेकिन केंद्र सरकार इस लक्ष्य से कहीं अधिक काम करेगी। ऊर्जा मंत्रालय की चार साल की उपलब्धियों को लेकर दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता के क्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पटना के पत्रकारों से जुड़े केंद्रीय राज्यमंत्री ने एक सवाल पर कहा कि कुसुम योजना लांच की गई है। जहां ग्रिड नहीं हैं, वहां साढ़े 17 लाख और ग्रिड वाले इलाकों में 10 लाख सोलर पम्पसेट दिए जाएंगे। किसान मिनी ग्रिड भी बना सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ज्योति ग्राम योजना के तहत खेती के लिए अलग फीडर बनाने की योजना पर काम चल रहा है।