बिहार राज्य के पटना जिला से अनुराग कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि राजधानी पटना की सड़कों पर ब्रिज का जाल बिछ गया है। सरकार और प्रशासन का एक ही मकसद है लोगों जाम से मु्क्ति मिले और लोग कम समय में बिना किसी मुश्किल के अपना सफर तय कर सकें। इसके लिए राज्य सरकार ने पटना के मुख्य सड़कों पर ओवर ब्रिज बना दिया है। इस ब्रीज की श्रृंखला में एक मीठापुर-यारपुर फ्लाईओवर को पूरा होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह ब्रिज अगस्त के पहले पूरा हो जाएगा और इस ब्रिज पर अगस्त माह से यातायात सुगम हो जाएगा।