बिहार राज्य के पटना जिला से अनुराग कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन ने खेती पर बड़ा ही असर डाला है। मौसम जिस तरह से बदल रहा है, उससे आने वाले समय में उपज में भारी कमी होगी। इससे निपटने के लिए जलवायु परिवर्तन के अनुकूल वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने पर काम हो रहा है। ऐसी खेती के लिए मधुबनी जिले के राजनगर व खजौली प्रखंड के 50 गांवों को चुना गया है। यहां के किसानों को जलवायु परिवर्तन के बीच विभिन्न फसलों को बढ़ावा देने केलिए समय-समय पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। पांच दर्जन से अधिक प्रशिक्षित किसान वैकल्पिक फसल उगाने में आगे बढ़ रहे हैं।