बिहार राज्य के पटना जिला से अनुराग कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उमस भरी गर्मी व तेज धूप के कारण हर तरफ बेचैनी है।जिससे लोग काफी परेशान हैं।इस मौसम में असावधानी बरतने से लोग बीमार होने लगे हैं।मौसम विभाग का मानना है कि इस सप्ताह तापमान 37-40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। जबकि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में तापमान थोड़ा कम है, परंतु पूर्वा हवा के कारण उमस अधिक है।कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अब्दुल सत्तार ने मौसम में हो रहे परिवर्तन पर बताया कि दो से तीन दिनों मे पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के कुछ क्षेत्रों में छिटफुट वर्षा की संभावना है।लेकिन इस वर्षा से उमस में कमी नहीं होगी।जिस प्रकार का मौसम अभी चल रहा है उसमें लू लगने की सबसे अधिक संभावना होती है।इसलिए इस मौसम में पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीएं।