Ruhan khajoori s

दर्जी का काम आखरी उम्र तक

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत संतोष से हुई संतोष बताती हैं मैं करावल नगर खिलौने फैक्ट्री में काम करती हूं मशीनों में से खिलौने निकलते हैं उसमें से भेट तोड़ने का काम करती हूं खिलोने के बोरे के हिसाब से हमें पैसे मिलते हैं पहले 4 से 5 बोरे रोज भेट तोड़ती थी अब सिर्फ एक से दो बोरे ही भेट मिलती है एक बोरे हमारा लगभग 40 से ₹50 का एक होता है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत राखी से हुई राखी बताती है मेरा नाम रखी है मैं गांधीनगर कारखाने में काम करती हूं पेंटो के धागे कटिंग करती हूं 7 से ₹8000 महीना कमा लेती थी मगर अब सिर्फ ₹5000 ही मिल पाते हैं क्योंकि हमारा पीस रेट का काम होता है अब ज्यादा पीस नहीं मिल पाते हैं जिसकी वजह से बहुत कम कमाई होती है इसमें से₹1500 महीने का आने जाने का किराया भी लग जाता है

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

Transcript Unavailable.

पल्टू चाचा की बात

Transcript Unavailable.

चौक पर काम कम

बेरोजगारी से परे शान लोग