मैं ओडिशा का रहने वाला हूँ, तमिलनाडु के त्रिपुर के सिको एरिया में काम करता हूँ. इधर हमको गवर्नमेंट से फ़ोन आया था कि है आपको 15 किलो चावल और तेल देंगे पर ये सब झूठ है! इधर 4 लोगों को १० किलो चावल दिए हैं, 4 लोगो को एक लीटर तेल दिए हैं , 4 लोगों को 1 किलो दाल दिए हैं...और कुछ भी नहीं दिए हैं...सब दिखावा कर रहे हैं....हमारा ओडिसा सरकार इन लोगों को इतना पैसा दिए हैं पर हमको ये कुछ भी नहीं दिए हैं! इससे तो अच्छा होता कि हमारे अकाउंट में ऑनलाइन पैसा डाल दिया होत, तब हम लोग अपनी मर्ज़ी से कुछ खरीद कर खा लेते! हम ओडिशा सरकार से रिक्वेस्ट करते हैं कि कुछ जाँच-पड़ताल कीजिये कि ये लोग ऐसा क्यों करते हैं? एक इंसान को 15 किलो चावल बोला था मगर 4 इंसान को 10 किलो चावल? बाक़ी चावल कहाँ जाता है, इसका थोड़ा जाँच-पड़ताल कीजिये, ये मेरा रिक्वेस्ट है....रखता हूँ!