दिल्ली के बहादुरगढ़ हरियाणा से अनुभव कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिले में सैंपलिंग का आंकड़ा हज़ार से पार नहीं पहुंच पाया

साथियों, संक्रमण फैल रहा है और हमें पहले से ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है. इसके साथ ही जरूरी है कि जल्द से जल्द कोरोना बचाव का टीका लगवा लिया जाए. हम आपसे जानना चाहते हैं कि क्या आपने अब तक कोरोना बचाव वैक्सीन लगवाई है? क्या आपको भी टीकाकरण के पंजीयन में परेशानी आ रही है, जैसे ओटीपी ना आना या फिर सर्वर डाउन होना? क्या आपके क्षेत्र में मोबाइल—इंटरनेट के अलावा पंजीयन का कोई और तरीका है? टीकाकरण अभियान से संबंधित अगर कोई भी परेशानी आ रही है तो उसे मोबाइलवाणी पर रिकॉर्ड करें. हमारे वॉलिंटियर आप तक मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे. अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से राहुल कुमार सिंह ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके पिता को स्वास सम्बन्धी शिकायत व ख़ासी होने पर उन्हें ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। जहाँ कोरोना टेस्ट रिपॉर्ट नेगेटिव आई इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया ,वहाँ भी कोरोना जाँच नेगेटिव आई। ईलाज के दौरान कुछ दवाई अस्पताल से मिल जा रही है पर कुछ दवाई बाहर के दुकानों से ख़रीद कर लाना पड़ रहा है। दवाई भी बहुत महँगी मिल रही है

उत्तरप्रदेश से पंकज कुशवाहा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्ष्म नहीं है ,वो लोग कोरोना टेस्ट करवाने से डर रहे है। अगर कोरोना पॉजिटिव आ जाता है तो इलाज़ के ख़र्च की चिंता रहती है ,जो कि अभी के समय सरकार आर्थिक रूप से मदद भी नहीं कर रही है

दिल्ली के बहादुरगढ़ हरियाणा से दीपक ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लोगों में डर का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है।

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से राहुल यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर में कोरोना के मरीज मिले

झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर जिला से शिव शंकर शाह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए चेक पोस्टों में कड़ाई से जांच की जा रही है एक जिले से दूसरे जिले तथा एक राज्य से दूसरे राज्य आने जाने वाले यात्रियों की हो रही है कड़ाई से कोरोना की जाँच, बिना पास के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद चेक पोस्ट में अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे l

हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि राहवली ज़िला के राही प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में आशा बहुओं के विरोध प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आशा बहुओं के घर जा कर कोरोना किट पहुँचाया। ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

नमस्ते श्रोताओं ,कोरोना वायरस के द्वितीय लहर पर बनाये गए हमारे खास कार्यक्रम कोरोना की दूसरी हवा ,सावधानी है दवा में आपका स्वागत है। अगर आप पिछले सात से दस दिनों में किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हों या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये हो जिसे कोरोना होने की संभावना है। तो आपको आइसोलेट करना चाहिए

दिल्ली के आईएमटी मानेसर से दीपक ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 14-05-21 को बताया कि उन्होंने साझा मंच मोबाइल वाणी पर दिनांक 12-05-21 को एक खबर प्रसारित की थी।खबर में जानकारी दी गयी थी कि पीएससी अस्पताल में मरीजों को कोरोना संक्रमण का समय से जाँच नहीं किया जा रहा है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।इस खबर को साझा मंच के संवादाता दीपक ने पीएससी अस्पताल के कोरोना संक्रमण जाँच करने वाले अधिकारी को फॉरवर्ड कर जानकारी दी। इसके बाद मरीजों को समय से कोरोना संक्रमण की जाँच रिपोर्ट सौंपी जाने लगी। इस कार्य हेतु कोरोना जाँच कराने गए मरीजों ने साझा मंच को धन्यवाद व्यक्त किया ।