Transcript Unavailable.
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको मुथालिपलायम से पंकज सिंह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने अपने माध्यम से दोस्तों को कंपनी में नौकरी दिलवाई। कार्य करते हुए एक महीना हो गया और उनकी सैलरी से पीएफ और ईएसआई का पैसा भी कट रहा है। तो इसके विषय में पूरी जानकारी चाहिए
Pankaj by the means of saajha manch wants to know about ESI card, where he can get it & how. He is contributing to ESI from his salary but dont know anything about it. he also want to know about the PF withdrawal process.
Comments
Transcript Unavailable.
Nov. 26, 2019, 12:06 p.m. | Tags: PADAM-ADV govt entitlements int-PAJ workplace entitlements
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको शहर स्थित मुथालिपलायम से पंकज कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके एक साथी का पीएफ फसा हुआ हैं और इस बारे में उन्हें इसकी जानकारी चाहिए कि पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाएगा।
Comments
आपका सवाल अधूरा है ,आपने यह नहीं बताया कि आपको पीएफ निकालने में किस तरह की समस्या आ रही है। आपके पास अगर यूएएन नंबर है तो आप ऑनलाइन पीएफ निकल सकते है। इसके लिए आपके पास यूएन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए। सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग-इन करें। इसके बाद Manage ऑप्शन पर क्लिक करें और KYC को सिलेक्ट करें। इसके बाद अपना KYC चेक कर लें, पीएफ निकालने के लिए आपका केवाईसी अपडेट होना बहुत ज़रूरी है । यह ध्यान से देख लें कि आपके नाम पते, पैन कार्ड नंबर समेत बैंक की जानकारियां सही हैं या नहीं। इसके बाद Online Services पर क्लिक करें और CLAIM (FORM-31 या 19और10C) पर क्लिक करें। इसके बाद आप क्लेम फॉर्म ऑनलाइन भर दें। इसके कुछ दिन बाद निश्चित समय में आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में EPF के पैसे आ जाएंगे। यहां पर आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि रिटायरमेंट से पहले पीएफ का पैसा निकालने पर सरकार TDS काटती है।
Nov. 13, 2019, 6:18 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर सिडको के मुदलीपलायम से किशोर सिंह ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कंपनी के बाहर बहुत गन्दगी फ़ैली रहती हैं। इस कारण मच्छरों की तादाद बढ़ गयी हैं और बीमारियाँ भी फ़ैल रही हैं। श्रमिक लोग भी इस कारण बहुत परेशान हैं। बारिश के कारण गन्दगी और भी बढ़ती जा रही हैं।
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर शहर स्थित मुदलीपलायम सिडको से लक्ष्मी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि कंपनी में कार्य करने के दौरान साझा मंच की टीम से उनकी मुलाकात हुई। साझा मंच से उन्हें कंपनी के नियम और पी.एफ की जानकारी मिली। पहले जब उनका पी.एफ कटता था तो उन्हें पी.एफ का बहुत कम पैसा मिला था। इस बार कंपनी के नियमों की पूरी जानकारी लेने के बाद दोबारा से रिजाइन देने पर लक्ष्मी जी को पी.एफ का पैसा सही से मिला हैं। पहले उन्हें पी.एफ के नियमों की जानकारी नहीं थी। पर अब वो साझा मंच के माध्यम से पी.एफ की जानकारी रखने लगी हैं।
Comments
तिरुपुर से हमारे श्रोता पंकज सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने माध्यम से दोस्तों को कंपनी में नौकरी दिलवाई। कार्य करते हुए एक महीना हो गया और उनकी सैलरी से पीएफ और ईएसआई का पैसा भी कट रहा है।इस विषय में हमारे विशेषज्ञ ने बताया कि उनका प्रश्न अभी अधूरा है। कृप्या पूरा और स्वष्ट प्रश्न पूछे।
Jan. 7, 2020, 12:15 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ