चेन्नई, गोमाता नगर!
हैल्लो! सर, केबीसी कम्पनी से कोई कॉल आयी थी हमारे नम्बर से! उसने बताया कि मेरा 25 लाख का लॉटरी फॅंसा हुआ है...लॉटरी नम्बर भी बताया था, वो अभी याद नहीं है...बाद में बता सकता हूँ.....मुझसे 6000 रुपये भी ले लिया है...कहा कि 12200 देने पर लॉटरी मिल जाएगी! वो बोला था कि 6000 लगाने पर 12 लाख अकाउंट में आ जायेगा, लेकिन अभी तक कोई रिस्पांस नहीं दिया गया है! फिर वो 2000 रुपया कह रहा है लगाने के लिए....कि तीन लाख रुपया हमें देगा! तो सर, हमारे पास पैसे-वैसे है नहीं इस लॉकडाउन में, हम लोग क्या करें? रमज़ान का महीना है, हम लोग मुसलमान हैं! केबीसी कम्पनी से वो बोल रहा था कि आपका लॉटरी लगा है...विजय कुमार नाम है उसका! एक का नाम है राजकुमार! सर, दूसरा बात यह है कि हम लोग यहाँ पर फँसे हुए हैं! कैसे होगा ऐसे में यदि जिओ कम्पनी से फ़ोन आता है कि मैं जिओ कम्पनी के नम्बर से बात कर रहा हूँ! तो इसमें हमारा पैसा फँस गया है! इस कम्पनी से हमें निजात दिलाइये और हमारा पैसा वापस दिलवा दीजिये! आपका बहुत-बहुत मेहरबानी होगी! मैं यहाँ रहता हूँ, त्रिपुर, सीको मेन गेट, मुदलिपलियम, मकान नम्बर 1/703 और कम्पाउण्ड का नाम है सूरज कम्पाउण्ड!
सर मेरा नाम दिलावर! मैं पल्लावरन में रहता हूँ! यहाँ पर खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है सर!.....चार दिन से सब रो रहा है देखिये - चेन्नै सेण्टर, पल्लावरन में!....हम लोग छः-सात आदमी हैं सर....घर बिहार है......खाने के लिए कुछ नहीं है! सर, कुछ मदद कर दीजिये! राशन-पानी कुछ भी नहीं है!
मैं ओडिशा का रहने वाला हूँ, तमिलनाडु के त्रिपुर के सिको एरिया में काम करता हूँ. इधर हमको गवर्नमेंट से फ़ोन आया था कि है आपको 15 किलो चावल और तेल देंगे पर ये सब झूठ है! इधर 4 लोगों को १० किलो चावल दिए हैं, 4 लोगो को एक लीटर तेल दिए हैं , 4 लोगों को 1 किलो दाल दिए हैं...और कुछ भी नहीं दिए हैं...सब दिखावा कर रहे हैं....हमारा ओडिसा सरकार इन लोगों को इतना पैसा दिए हैं पर हमको ये कुछ भी नहीं दिए हैं! इससे तो अच्छा होता कि हमारे अकाउंट में ऑनलाइन पैसा डाल दिया होत, तब हम लोग अपनी मर्ज़ी से कुछ खरीद कर खा लेते! हम ओडिशा सरकार से रिक्वेस्ट करते हैं कि कुछ जाँच-पड़ताल कीजिये कि ये लोग ऐसा क्यों करते हैं? एक इंसान को 15 किलो चावल बोला था मगर 4 इंसान को 10 किलो चावल? बाक़ी चावल कहाँ जाता है, इसका थोड़ा जाँच-पड़ताल कीजिये, ये मेरा रिक्वेस्ट है....रखता हूँ!
मेरा नाम शिबी मन है, मैं अभी तमिलनाडु चेको पे हूँ। अभी मैंने हेल्प डेस्क पर फ़ोन किया था, चावल नहीं था इसलिए फ़ोन किया था.....अभी चावल नहीं मिला है....पहले मिला था 15 किलो चावल, 01 किलो दाल, 01 किलो तेल.....फ़ोन किया था....पर अभी तक नहीं दिया है!
नहीं मिला अभी तक, कुछ भी नहीं मिला है! मेरा नाम प्रदीप है...मुदलीपडियम सिडको से! आधार कार्ड लिया है, अभी तक कुछ भी नहीं दिया है!
त्रिपुर, मुदलिपलियम, सिडको, लिकर कम्पाउंड, तमिलनाडु!
मैं मुदलिपलियम से बोल रहा (रही) हूँ....,मैं लॉकडाउन में फँसी हुई हूँ, खाने-पीने के लिए कुछ नहीं है...थोड़ा हेल्प करो....मेरा नाम रोस्मिता जेना है...मैं सिडको से बोल रही हूँ....लॉकडाउन में फँसी हुई हूँ!
मैं मुदलिपलियम से बोल रहा (रही) हूँ....,मैं लॉकडाउन में फँसी हुई हूँ, खाने-पीने के लिए कुछ नहीं है...थोड़ा हेल्प करो....मेरा नाम रोस्मिता जेना है...मैं सिडको से बोल रही हूँ....लॉकडाउन में फँसी हुई हूँ!
सिडको, मुदलिपलियम! लॉकडाउन की वजह से फँस गया हूँ...थोड़ी मदद चाहिए!