साझा मंच के माध्यम से सुदर्शन पासवान ने बताया कि वे दिल्ली में पंद्रह साल से नौकरी कर रहे थे लेकिन लोक डाउन होने के बाद काम बंद हो गया और अब तमिलनाडु में रोजगार की तलाश में हैं लेकिन काम नहीं मिल रहा है

तमिलनाडु से अशोक कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी कि आज बस दुर्घटना में यात्रियों की जान बची

तमिलनाडु सेअशोक कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कल नवरात्रि का अंतिम दिन है

तेलंगाना राज्य के रंगा रेड्डी जिला के शमशाबाद से हमारे श्रोता बी के पटेल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अभी पुरे देश में कोरोना के सक्रमण कम होते दिख रहे है। उनहोंने साथ ही कहा की यदि इसी प्रकार हम सब कोरोना से सतर्क रहे और खुदका ढ़याँ रखें तो जल्दी ही कोरोना को जड़ से ख़तम किया जा सकता हैं

तेलंगाना राज्य के रंगा रेड्डी जिला के शमशाबाद से बी के पटेल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार द्वारा 12 अक्टूबर को 100 का सिक्का जारी किया जा सकता हैं।

तमिलनाडु राज्य से शुभम कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो दो तीन कंपनी में काम किए है। एक कंपनी में रिजाइन नहीं कर पा रहे है जिस कारण पीएफ की समस्या हो रही है। उन्हें पीएफ एक जगह करवाना है

Comments


पीएफ निकालने से पहले आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा। जैसे- आपका केवाईसी, आपके बुनियादी विवरण, कंपनी का सत्यापन और पुरानी कंपनी से नयी कंपनी में ट्रांसफर। यदि आपके सारे विवरण सही हैं, तो ट्रांसफर प्रक्रिया नई कंपनी ज्वाइन करते ही स्वचालित रूप से हो जाएगी। ट्रांसफर प्रक्रिया पुरानी और नयी दोनों कंपनियां कर सकती हैं या आप खुद भी ऑनलाइन कर सकते हैं। अगर यह प्रक्रिया अस्वीकृत हो रही है, तो हो सकता है कि आपके विवरण या केवाईसी सही तरीके से अपडेट नहीं है। हम सुझाव देते हैं कि आप पहले अपनी दोनों कंपनियों से बात करें और अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो पीएफ ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज करें.
Download | Get Embed Code

Sept. 21, 2020, 4:27 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   workplace entitlements  

तमिलनाडु राज्य से मीना कुमारी ,साझा मंच के माध्यम से कहती है कि लॉक डाउन के कारण स्कूल बंद है और ऑनलाइन क्लास देना के लिए फीस बहुत ज्यादा माँगा जा रहा है। जिससे मज़दूरों को बहुत दिक्क़त हो रही है क्योंकि उनका काम भी बंद है और फ़ीस जमा करने में असमर्थ है। कोई निशुल्क ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम की जानकारी चाहती है।

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि बच्चे की स्कूली शिक्षा के लिए आपको उसका नामांकन किसी न किसी विद्यालय में ही कराना होगा। आप अपनी क्षमता के अनुसार कोई विद्यालय खोजकर उसमें बच्चे का नामांकन करा दीजिए। अगर आप उसकी शिक्षा के लिए किसी दूसरे ऑनलाइन माध्यम की सहायता लेती हैं, तो ऐसी स्थिति में वहाँ से उसे स्कूली शिक्षा का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा और उसे आगे की कक्षा में नामांकन लेने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Download | Get Embed Code

Aug. 5, 2020, 5:17 p.m. | Tags: int-PAJ   education   school   civic issues  

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.