Transcript Unavailable.
झारखण्ड देवघर से गोविन्द श्रृंगारी ने साझा मंच के माध्यम से फुटकर दुकानदार राजेश पंडित से बातचीत कर रहे हैं। राजेश पंडित ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाऊन के वजह से उन्हें ओर उनके परिवार को बहुत समस्या हुई है। यदि आगे फिर से लोक डाउन हुआ तो उनकी स्थिति और बिगड़ जाएगी।
झारखण्ड राज्य के ज़िला देवघर से मुकेश यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो दिसंबर 2019 से मोहनपुर से हल्दिया रेल लाइन में काम कर रहे है। वहाँ 12 घंटे की ड्यूटी करवा कर 200 रूपए मज़दूरी मिलती है। रविवार को भी 12 घंटे की ड्यूटी करवाई जाती है। तबियत ख़राब रहने पर अगर छुट्टी लेते है तो उसका पैसा भी काट लिया जाता है
देवघर, झारखंड से गणेश्वर मूर्मू साझा मंच मोबाईल वाणी के सारे कार्यक्रम-प्रस्तोताओं को अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
ये मुकेश कुमार यादव ग्राम- बलथर, पोस्ट- जमुनियाँ, थाना- मोहनपुर, ज़िला- देवघर, झारखंड से बता रहे हैं कि इन्हें समय से राशन नहीं मिलता है, अगर राशन मिलता भी है तो तो एक बार देकर कार्ड पर चार बार चढ़ा दिया जाता है।कई बार मुखिया जे से कहने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ये साझा मंच मोबाईल; वाणी से इस लॉक डाउन में कुछ मदद माँग रहे हैं।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के देवघर ज़िला से मुकेश यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो पांच साल तक डीआरडीओ में कार्य किये ,परन्तु उन्हें पीएफ का पैसा नहीं मिला। कंपनी से बात करने पर कंपनी द्वारा यूएएन नंबर दिया गया। लेकिन पीएफ विवरण में उनका मोबाइल नंबर व जन्म तिथि गलत है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Comments
अधिवक्ता रंजीत कुमार बताते है कि रेलवे का पगार केंद्र सरकार द्वारा मिलती है। अगर पगार कम मिल रहा है तो वेतन का रसीद या बैंक स्टेटमेंट के साथ नज़दीक के लेबर डिपार्टमेंट के केंद्र के कर्मी के पास अपनी शिकायत दर्ज़ करवा सकते है। दस्तावेज़ की जाँच करने के बाद अगर यह साबित हो जाता है कि आपको कम वेतन मिल रहा है तो आपके वेतन का भुगतान करवाया जाएगा
Sept. 8, 2020, 4:21 p.m. | Tags: int-PAJ RANJIT-ADV railways wages governance