दिल्ली के करावल नगर से शाहनवाज़ की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रवासी श्रमिक अलिब मोहम्मद से हुई। अलिब मोहम्मद ने बताया कि वो मजदूरी का काम करते हैं। लॉक डाउन से पहले 400 से 500 रूपए कमा लेते थे परन्तु अब कुछ कमाई नहीं होती है। वो बदायुँ के रहने वाले है और परिवार के साथ दिल्ली में किराए में रहते है। मज़दूर कार्ड नहीं रहने के कारण इन्हे कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही है। स्कूलों में मिलने वाले भोजन भी इन्हे नहीं मिलता है।