झारखण्ड राज्य के लातेहार जिला बरियातु से पंकज सिन्हा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड के टोटी पंचायत अंतर्गत हेसला में बज्रपात से बुधवार लगभग 12 बजे तीन मवेशी की मौत हो गई । हेसला निवासी पशुपालक किशोर साव , नेमाधारी साव , धनराज भुइयां तीनो का मवेशी ख़राब मौषम देख महुआ पेंड़ के नीचे चले गए जहां अचानक बज्रपात हो गई जिससे दुधारू गाय सहित तीन मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि अचानक विजली कड़की और चिंगारी निकलते हुए महुआ पेंड़ में बज्रपात हो गई । तीनो मवेशी की मौत होने से लगभग 60 हजार की आर्थिक क्षति हुई है । उक्त तीनों पशुपालकों ने आपदा विभाग से उचित मुआबजा दिलाने की मांग की है । बताते चलें कि गर्मी के मौषम में सभी तरह के फसल कट जाने के कारण किसान अपने -अपने मवेशियों को चरने के लिए खुले छोड़ देते हैं । इधर लगातार रुक रुककर मौषम का मियाज बदल रहा है । जहां गरज मलक होने के कारण बज्रपात हुई है ।