दोस्तों , गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक चिकित्सालय, जिला अस्पताल खस्ताहाल हैं. दवाओं और बुनियादी सुविधाओं की कमी के बीच चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की भी कमी हो रही है. साथियों, हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में कोरोना का इलाज किस तरह से हो रहा है? यानि आपको किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं? क्या आप भी अस्पताल में बेड ना मिलने की दिक्कत का सामना कर रहे हैं? जो लोग घर पर रहकर कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं, उन्हें डॉक्टर्स का परामर्श मिल पा रहा है? ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमिडिसेवर इंजेक्‍शन समेत दूसरी दवाओं का इंतजाम आप कैसे कर रहे हैं? अस्पताल प्रबंधन क्यों ये सारी सुविधाएं मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं? क्या आप उस कंट्रोल रूम के बारे में जानते हैं जो प्रखंड और जिला स्तर पर कोविड मरीजों की सुविधा के लिए बनाए गए? क्या आपको इन कंट्रोल रूम से संपर्क में कोई परेशानी आ रही है? अगर हां तो अपनी बात मोबाइलवाणी पर नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें, हमें उसे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने में आपकी मदद करेंगे.