दीनानाथ पटेल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि पीएफ खाता कैसे खोला जाता है ?

Comments


जी आपको दें कि पीएफ का खाता खोलने के लिए आपको ऐसे किसी कंपनी या संस्था से जुड़ना होगा जो EPFO के अंतर्गत पंजीकृत है. आमतौर पर जिस कंपनी या संस्था में 20 से अधिक कर्मचारी नौकरी करते वह कंपनी या संस्था EPFO के अंतर्गत पंजीकृत रहती है, आप ऐसे कंपनी या संस्था से जुड़ सकते है.आप अपने पीएफ खाता खुद नहीं खोल सकते है,क्योंकि कर्मचारी के पीएफ अकाउंट को उसकी कम्पनी ही खुलवा सकती है। जी हाँ,20 से अधिक श्रमिकों वाली सभी कंपनियों को पी.एफ में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए, चाहे वे सीधे काम पर रखे गए हों या ठेकेदार के माध्यम से। श्रमिकों के वेतन में 12% की कटौती की जाती है और कंपनी को भी 12% का योगदान करना अनिवार्य है। इसमें से अधिकांश बचत में चला जाता है जबकि एक छोटा हिस्सा पेंशन में योगदान देता है, जो श्रमिकों को सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंचने पर लाभ दे सकती हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता को एक पी.एफ / यू.ए.एन नंबर प्रदान किया जाता है, जिसके जरिये वे अपना खाता मैंटेन कर सकते हैं और अपने मासिक पी.एफ कटौती का रिकॉर्ड भी रख सकते हैं।साथ ही आपसे निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

May 3, 2021, 1:42 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   industrial work   workplace entitlements