साझा मंच संवाददाता हस्मत अली की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यू ट्यूब चैनल जन सेवा समाचार के चीफ करेस्पोंडेंट नौशाद अली सिद्दीकी से हुई। नौशाद अली सिद्दीकी कहते है कि अभी के समय में लोग अस्पताल जाने से परहेज़ कर रहे है। अस्पतालों में लगातार हो रही मौतों से जनता में ख़ौफ़ है। इसलिए लोग अस्पताल जाने के बजाय देसी इलाज़ करवा रहे है। पहले से ही देश बेरोज़गारी से परेशान है। धीरे धीरे स्थिति समान्य हो रही थी लेकिन महामारी के दूसरी बार पैर पसारने से दोबारा स्थिति बिगड़ गई है। सरकार ने लॉक डाउन लगाया ,सही है पर गरीब इससे पीड़ित है।बीते साल दानवीरों के द्वारा स्थिति संभली थी पर इस बार यह व्यवस्था भी नहीं है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें साक्षात्कार..