पंचायत चुनाव को लेकर गांव - गांव तक चहलकदमी बढ़ गई है। हर पंचायत में इस बार पंचायत चुनाव की सरगरमी कुछ ज्यादा ही है। श्रमिक साथी रोजगार पर चर्चा तो कर ही रहे है और साथ ही वे यह भी आत्ममंथन करने में लगे है कि कैसा हो अपना मुखिया? श्रमिक साथियों का कहना है कि पंचायत का मुखिया समाज के सभी वर्ग को लेकर चलने वाला होना चाहिए।साथ ही कृषि,सिंचाई,सड़क,बिजली,पानी,नाला,शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में सही विकास हो। तो साथियों,अभी आप हमें बताएं कि क्या लॉकडाउन के बाद जब आप गांव में थे तो क्या आपको गांव की सरकार से किस तरह की सुविधा मिली थी? आपके अनुसार आपका मुखिया कैसा होना चाहिए ?