तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको के मुथालिपलायम से हमारे एक श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनकी पत्नी का कंपनी रे रिजाइन किये हुए डेढ़ साल हो गया है परन्तु अब तक पीएफ बंद नहीं हुआ है। अगर पीएफ बंद हो जाता तो अच्छा होता। इसपर मदद चाहिए
Comments
हम आपको बताना चाहेंगे कि पीएफ क्लोज़ करना या पीएफ का पैसा निकालना दोनों आपके ही हाथ में है, कंपनी को तो बस उसे अपनी तरफ से अप्रूव करना होता है। हम जानना चाहते हैं कि क्या आपको पीएफ निकालने में किसी तरह की कोई परेशानी आयी हैं, क्या आपका नाम और दूसरी डिटेल्स गलत है, क्या आपको अपने पीएफ अकाउंट में लॉगिन नहीं करना आता, और या फिर आपकी कंपनी आपके विड्थड्रॉल को अप्रूव नहीं कर रही, इसलिए हम चाहेंगे कि आप अपना सवाल सटीक और स्पष्ट तरीके से पूछे, ताकि सवाल के हिसाब से हम आपको जवाब दे सकें। और हां हमें आपकी मदद करने में बहुत खुशी होगी।
Sept. 7, 2020, 5:28 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ workplace entitlements