झारखण्ड राज्य के ज़िला देवघर से मुकेश यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो दिसंबर 2019 से मोहनपुर से हल्दिया रेल लाइन में काम कर रहे है। वहाँ 12 घंटे की ड्यूटी करवा कर 200 रूपए मज़दूरी मिलती है। रविवार को भी 12 घंटे की ड्यूटी करवाई जाती है। तबियत ख़राब रहने पर अगर छुट्टी लेते है तो उसका पैसा भी काट लिया जाता है
Comments
अधिवक्ता रंजीत कुमार बताते है कि रेलवे का पगार केंद्र सरकार द्वारा मिलती है। अगर पगार कम मिल रहा है तो वेतन का रसीद या बैंक स्टेटमेंट के साथ नज़दीक के लेबर डिपार्टमेंट के केंद्र के कर्मी के पास अपनी शिकायत दर्ज़ करवा सकते है। दस्तावेज़ की जाँच करने के बाद अगर यह साबित हो जाता है कि आपको कम वेतन मिल रहा है तो आपके वेतन का भुगतान करवाया जाएगा
Sept. 8, 2020, 4:21 p.m. | Tags: int-PAJ RANJIT-ADV railways wages governance