बिहार राज्य के जमुई जिला से मुन्ना साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि क्या यदि कक्षा दसवीं के एडमिट कार्ड में नाम गलता होने से भविष्य में नौकरी प्राप्त करने में परेशानी हो सकती हैं?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपके अंक पत्र और आधार कार्ड के नाम की स्पेलिंग में अंतर है, तो आप उसे सही करवाकर एक जैसा कर लें। क्योंकि अलग-अलग प्रमाण पत्रों में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने से आपको आगे कभी भी परेशानी का सामना करना पद सकता है और अगर कोई नौकरी ज्वाईन करते हैं, तो प्रमाण पत्रों के वेरिफ़िकेशन के समय आपको काफ़ी समस्या हो सकती है। ये आपके ऊपर है कि आपके लिए आधार कार्ड की स्पेलिंग सुधरवाना आसान है या फिर अंक पत्र की। ये पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किसकी स्पेलिंग बदलना चाहेंगे!
Download | Get Embed Code

Aug. 26, 2020, 5:43 p.m. | Tags: int-PAJ   employment   UID