तमिलनाडु राज्य से मीना कुमारी ,साझा मंच के माध्यम से कहती है कि लॉक डाउन के कारण स्कूल बंद है और ऑनलाइन क्लास देना के लिए फीस बहुत ज्यादा माँगा जा रहा है। जिससे मज़दूरों को बहुत दिक्क़त हो रही है क्योंकि उनका काम भी बंद है और फ़ीस जमा करने में असमर्थ है। कोई निशुल्क ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम की जानकारी चाहती है।
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि बच्चे की स्कूली शिक्षा के लिए आपको उसका नामांकन किसी न किसी विद्यालय में ही कराना होगा। आप अपनी क्षमता के अनुसार कोई विद्यालय खोजकर उसमें बच्चे का नामांकन करा दीजिए। अगर आप उसकी शिक्षा के लिए किसी दूसरे ऑनलाइन माध्यम की सहायता लेती हैं, तो ऐसी स्थिति में वहाँ से उसे स्कूली शिक्षा का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा और उसे आगे की कक्षा में नामांकन लेने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Aug. 5, 2020, 5:17 p.m. | Tags: int-PAJ education school civic issues