बिहार राज्य के मधुबनी जिला से मुन्ना कुमार यह जानना चाहते हैं कि एक दिव्यांग व्यक्ति को कितना किलो राशन दिया जाता है और क्या प्रति व्यक्ति का कार्ड होना अनिवार्य है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत अब दिव्यांगों को भी अत्यंत न्यूनतम दर पर हर महीने पैंतीस किलो अनाज मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको अंत्योदय राशन कार्ड बनवाना होगा, तभी आप इस सुविधा का लाभ ले पाएँगे। चूँकि यह योजना अत्यंत असहाय और गरीब परिवारों और दिव्यांगों के लिए शुरू की गयी है, ऐसी स्थिति में अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो दिव्यांग होने के बावजूद आपका अंत्योदय राशन कार्ड नहीं बन सकता।साथ हीआप 'हमारी वाणी' के निशुल्क नंबर 9266344222 पर भी यह सवाल पूछ सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 12, 2020, 9:35 p.m. | Tags: information   int-PAJ   PDS   government scheme