हैल्लो! सर, केबीसी कम्पनी से कोई कॉल आयी थी हमारे नम्बर से! उसने बताया कि मेरा 25 लाख का लॉटरी फॅंसा हुआ है...लॉटरी नम्बर भी बताया था, वो अभी याद नहीं है...बाद में बता सकता हूँ.....मुझसे 6000 रुपये भी ले लिया है...कहा कि 12200 देने पर लॉटरी मिल जाएगी! वो बोला था कि 6000 लगाने पर 12 लाख अकाउंट में आ जायेगा, लेकिन अभी तक कोई रिस्पांस नहीं दिया गया है! फिर वो 2000 रुपया कह रहा है लगाने के लिए....कि तीन लाख रुपया हमें देगा! तो सर, हमारे पास पैसे-वैसे है नहीं इस लॉकडाउन में, हम लोग क्या करें? रमज़ान का महीना है, हम लोग मुसलमान हैं! केबीसी कम्पनी से वो बोल रहा था कि आपका लॉटरी लगा है...विजय कुमार नाम है उसका! एक का नाम है राजकुमार! सर, दूसरा बात यह है कि हम लोग यहाँ पर फँसे हुए हैं! कैसे होगा ऐसे में यदि जिओ कम्पनी से फ़ोन आता है कि मैं जिओ कम्पनी के नम्बर से बात कर रहा हूँ! तो इसमें हमारा पैसा फँस गया है! इस कम्पनी से हमें निजात दिलाइये और हमारा पैसा वापस दिलवा दीजिये! आपका बहुत-बहुत मेहरबानी होगी! मैं यहाँ रहता हूँ, त्रिपुर, सीको मेन गेट, मुदलिपलियम, मकान नम्बर 1/703 और कम्पाउण्ड का नाम है सूरज कम्पाउण्ड!