मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी प्रोजेकट के तहत प्लान इंडिया द्वारा बारापलासी तिलोई ग्राम मेला में आए लोगों को वैक्सीनेशन लेने हेतु जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि करोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। ऐसे व्यक्ति जो अभी तक वैक्सीन से वंचित है वह अपना डोज अवश्य ले लें। विभिन्न जगहों पर भिन्न-भिन्न पोस्टर लगाकर एवं पेम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक करने का अभियान प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र ने किया

वर्ष 2022के बिदाई पर तर्कशील संस्था सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार पीकेएस गुर्वे ने कहां की मोबाइल वाणी पर संचालित अभियानों का सकारात्मक असर देखने को मिला है। साथ ही वर्ष 2022 में क्या खोया और क्या पाया विषय पर सारगर्भित बातें कही

Transcript Unavailable.

आज दिनांक 23 दिसंबर 2022 को प्लान इंडिया के सहयोग से क्रिसमस सेलिब्रेशन के उपलक्ष पर प्लस टू हाई स्कूल काठी कुंड में एक दिवसीय कोविड-19 जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया ।इसमें लगभग 50 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया , जिसमें से प्रथम स्थान लोबिन टुडू द्वितीय स्थान राहुल राय एवं तीसरा स्थान रिचा कुमारी ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम को सफल करने में विद्यालय के शिक्षक गण , प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र ने काफी सहयोग किया।

प्लस टू हाई स्कूल काठी कुंड में कॉविड से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं आदर्श मध्य विद्यालय में जागरूकता रैली समय 10: 30 बजे से शुरू कि जाएगी

सभी को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि कोविड ओमिक्रोण एक्सबीबी कोरोनावायरस का नया संस्करण अलग, घातक और सही तरीके से पता लगाना आसान नहीं है।

प्लान इंडिया लोगों को कोविड-19 टीका करवाने में सहयोग करती है और आज के दिन भी प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में covid19 का टीकाकरण किया जाएगा।

*कोरोना अलर्ट के बाद झारखंड सरकार भी गंभीर, सावधानी बरतने की जरूरत: स्वस्थ मंत्री, झारखंड सरकार* *ओमिक्रॉन के बीएफ-7 वेरिएंट के चार मामले भारत में हुए प्रवेश।*

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.