बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अबोध ठाकुर जी साथ में अमित कुमार सिन्हा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मुंगेर मोबाइल वाणी पर चलाये गए खबर के असर के बारे में जानकारी देते हुए बता रहे है कि दो अप्रैल को मुंगेर मोबाइल वाणी पर नवनियुक्त विधिक संघ के महासचिव को नहीं मिला प्रभार से सम्बंधित एक खबर चलाया गया। खबर प्रसारण के बाद उस खबर को सम्बंधित पदाधिकारियों और पूर्व महासचिव के मोबाइल पर फॉरवर्ड किया गया, जिसका असर यह हुआ कि तीन अप्रैल को पूर्वमहासचिव द्वारा नवनियुक्त महासचिव को प्रभार सौप दिया गया।साक्षात्कार के दौरान अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि विधिक संघ मुंगेर में 29 मार्च को चुनाव संपन्न हुआ था, उसी दिन रिजल्ट भी निकला गया जिसमे वे विजय उम्मीदवार महासचिव के रूप में वे चुने गए लेकिन प्रभार देने में चार दिन की देरी हुई। यह सफलता मोबाइल वाणी में खबर चलाये जाने के बाद मिली।तत्परता के साथ कार्यालय ने प्रभार के लिए सारी सामग्री तैयार की और प्रभार अमित जी को सौप दिया गया।इस तरह से अब संघ का कार्य विधिवत सुचारु रूप से चल पायेगा। वे मोबाइल वाणी श्रोताओ के लिए कहना चाहते है कि मोबाइल वाणी एक सशक्त माध्यम है जिसपे लोग अपनी बातो व समस्याओ को रख सकते है।जो भी समस्याए है उनको सामने लाने का प्रयास करे उनकी समस्याए अवश्य दूर होगी मोबाइल वाणी के माध्यम से ।

Transcript Unavailable.