बोकारो,चास से खुश्बू कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक भक्ति गीत परस्तुत कर रही हैं।

जिला बोकारो के चास प्रखंड से रमेश कुमार माइती ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की होली प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है।इसलिए होली संभल कर खेलना चाहिए।

जिला बोकारो,चास से विक्रम महतो ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो,चास से रमेश कुमार मैती मोबाइल वाणी के माध्यम ये कहना चाहते है कि अभी कुछ दिन पहले महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बहोत प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मगर इतना सब होने के बाद भी आज हमलोग ये नही समझ रहे है कि इस पुरुष प्रधान देश में महिला को भी सम्मान से जीने का अधिकार है। ऐसा करने से वो आत्म निर्भर होगी,इस समाज में सम्मान के साथ जिए गी और बिना डरे इस समाज में अपना जीवन खुशाल बना पायेगी। सिर्फ कानून बनाने से कुछ नही होता है उसका पालन करना भी उतना ही जरुरी है। साथ ही साथ सरकार को महिलाओ के लिए रोजगार,शिक्षा का वयवस्था करना चाहए जिससे वो खुद को पुरुष के बराबर समझे और उनके साथ कंधे से कन्धा मिला कर चले। यह बात कहने और सुनने में बहोत अच्छा लगता है मगर वास्तविकता ये है कि आज भी महिलाए पुरुष से बहोत पीछे है। सरकार आज लडकियों को तो शिक्षा और रोजगार नही है दे रही है बिडम्बना ये है कि आज पुरुष के पास भी रोजगार नही है। यही कारन है कि पुरुष जब बेरोजगार हो जाते है तो अपना आक्रोश अपने परिजन और पत्नी पर निकलते है और उनसे इस तरह गरेलू हिंसा जैसे अपराध हो जो जाते है। अतः वो सर्कार से अनुरोध करते है कि लड़का और लड़की दोनों को ही रोजगार मुहैया कराए। रोजगार मिलने पर न तो घरेलु हिंसा जैसे अपराध होगा और साथ ही साथी महिला और पुरुष दोनों ही अपना जीवन ख़ुशी पूर्वक जी सकेंगे।

Transcript Unavailable.

बोकारो,चास से रमेश कुमार मैती झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बोकारो के सेक्टर 2D के बंद क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखो की सम्पति जल कर राख हो गया। मकान संख्या १०३४ जो बीएसएल कर्मी इकबाल का है घटना के समय घर में कोई नहीं था उस समय पूरे परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए हुए थे। आग पर काबू पाने के लिए आस पास के लोग काफी प्रयास किये, फिर इसकी सुचना दमकल को दिया गया। बताते है कि आग पर काबू तो पा लिया गया पर इस दौरान काफी सारे चीजें जल कर राख हो गई।

Transcript Unavailable.