जिला बोकारो के चास प्रखंड से रमेश कुमार माइती ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की दर्गा पुल का कार्य शुरू कर दिया गया है अब ग्रामीणो को मिलेगी जाम से आजादी हिंदुस्तान इस्टिल वर्कर्स कंटकसन ने निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।करी 3 वर्षो के बाद यह कार्य शुरू किया गया है। इस पुल को बनाने में कुल लगत 3 करोड़ 58लाख लग रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो: रमेश कुमार मैती चास प्रखंड बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि यौन हिंसा का शिकार सबसे अधिक बच्चियां घर में होती हैं. चूकि घर की गई कोई भी हिंसा अपने लोक लाज के कारन बाहर तक नही जाता है. लाख कानून बने है इस तरह की हिंसा को कंट्रोल करने के लिए लेकिन इसका भय किसी को नही है.वे कहते है कि जब तक पीड़ित व्यक्ति अपने साथ हुए हिंसा का खिलाफ आवाज नही उठाएंगे तब तक उन्हें न्याय नही मिल सकता सकता है. अत:यौन हिंसा के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए सभी को एक साथ मिलकर।

रमेश कुमार मायटी बोकारो चास से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चास और आस पास जितने भी मोड़ और चौक-चौराहों पर LEd लाइट और स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है वे सभी सोभा की वस्तु बन गयी है कई बार प्रशासन को अवगत करने पर भी कोई सुधार की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है अत:जिला प्रशासनऔर नगर प्रशासन से अनुरोध है की जल्द से जल्द इन सभी लाइटो को ठीक किया जाये।

रमेश कुमार मायटी बोकारो चास से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की गर्मी आते ही बिजली और पानी की कमी हो गयी है जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है,आम जनजीवन अस्त वयस्त हो गया.अत:प्रशासन से अनुरोध है कि वे लोगो की परेशानी को जल्द से जल्द दूर करे.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो: लक्ष्मी कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक भजन प्रस्तुत किया है.