जामतारा जिले से अभिषेक कुमार हेम्ब्रम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक है प्यारी माँ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नर्गिस जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गीत प्रस्तुत कर रही है
जामतारा,समलपुरा से मो.रियासत अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इनके गांव के उर्दू मध्य विधालय में एक भी सरकारी शिक्षक नहीं है केवल तीन शिक्षक हैं वो भी पारा शिक्षक और बच्चों की संख्या 500 से अधिक है, जिसके कारण ठीक से पढाई नहीं हो पा रहा है। शिक्षक के कमी के कारण बच्चे इधर उधर घूमते रहते हैं, और ऐसे में बच्चे अशिक्षित रह जायेंगे, इसलिए ये झारखण्ड सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि यहाँ और शिक्षक की नियुक्ति किया जाय।
नर्गिस जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गीत प्रस्तुत कर रही है
जामतारा,समलपुरा से मो.रियासत अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इनके गांव के उर्दू मध्य विधालय में एक भी सरकारी शिक्षक नहीं है केवल तीन शिक्षक हैं वो भी पारा शिक्षक और बच्चों की संख्या 500 से अधिक है, जिसके कारण ठीक से पढाई नहीं हो पा रहा है। शिक्षक के कमी के कारण बच्चे इधर उधर घूमते रहते हैं, और ऐसे में बच्चे अशिक्षित रह जायेंगे, इसलिए ये झारखण्ड सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि यहाँ और शिक्षक की नियुक्ति किया जाय।
जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बबिता कुमारी ने एक गीत प्रस्तुत किया है।
जम्तारा से नरेश राय यह बताना चाह रहे है कि पिछले कुछ दिनों से प्री मानसून से किसान उत्साहित है। सुबह सुबह किसान अपने खेतों में हल चलाने और बीजों को बोने का काम शुरू कर दिए है। मकई,धान इत्यादि की बीज बोने का काम शुरू हो चुका है। प्री मानसून के चलते काफी अच्छी बारिश हुई है।जिससे गर्मी से भी राहत मिली है और ताल तिलया एवं चेक डैम आदि भी भर चुके है।इससे जान माल कि क्षति होने से बची है।
जामताड़ा मोहम्मद आरिफ हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की फारुख अंसारी के इकलोते पुत्र 25 वर्षीय हस्मैन अंसारी का अपहरण कर लिया गया. फिरोती के रूप में परिजनों से 10 लाख रुपये मांगी गयी है.