Transcript Unavailable.
देवघर जिले मानिकपुर पंचायत से राजीव रंजन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके पंचायत में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है। पंचायत के पचास फीसदी चापाकल ख़राब स्तिथि में पाये गये है। इसकी शिकायत पेयजल विभाग के लोगो से करने पर सही समय पर कार्य नहीं किया जाता है, विभाग में फ़ोन करने पर फ़ोन उठाना छोड़ दिए है। मानिकपुर पंचायत के अंतर्गत माधवपुर गांव में तीन साल पहले ही ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति योजना बनकर तैयार कर दी गयी है लेकिन इसकी शुरूवात अभी तक नहीं हुई है। वे मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार का ध्यान इस और आकर्षित कर कह रहे है कि जल्द से जल्द माधवपुर गांव में पेयजल जलापूर्ति योजना शुरू की जाये।
देवघर जिले के मानिकपुर पंचायत से राजीव रंजन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनकी पत्नी पंचायत समिति सदस्य है और वे स्वयं पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि है। उनका कहना है कि उनके पंचायत में कोई भी काम सही ढंग से नहीं किया जाता है और छोटे से छोटे काम के लिए घुस लिया जाता है। यही वजह है कि आज कोई भी गरीब परिवार को किसी भी योजना का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। वे कहते हैं कि पेयजल योजना हो ,प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर खाद्य सुरक्षा योजना हो गरीब परिवार इन सभी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।गौरतलब है कि इस पंचायत में अमीर एवं सुखी समृद्ध लोगों का राशन कार्ड बनाया गया है लेकिन गरीब परिवारों का अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है।अत: वे मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से अनुरोध करते हैं कि सभी गरीबो परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाये ताकि लोग सुखी से अपना-जीवनयापन व्यतीत कर सके।
जिला देवघर,पंचायत-धरवाडीह,पोस्ट- पुरैरी,थाना-जसीडीह,गाँव-बसंतपुर से बलबीर राय जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार और संविधान ने पंचायती राज अधिनियम के तहत गांव के विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था लागू किया है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कोई नियुक्ति हो या चुनाव हो या फिर विकास का कोई भी कार्य हो सिर्फ विकास के नाम पर खाना पूर्ति ही की जाती है। बलबीर जी का कहना है कि पंचायती राज व्यवस्था लोगो को ठगने का एक जरिया बन गया है।वे कहते है की यहाँ पर ग्रामसभा का आयोजन भी नहीं होता है और बिना ग्रामसभा का आयोजन किये ही सिर्फ कागज पर हस्ताक्षर कर घोषित कर दिया जाता है कि ग्रामसभा का आयोजन किया गया था।ऐसे में संविधान द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने के का जो उद्देश्य था वो सफल साबित होता नहीं दिख रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला देवघर,से बलबीर राय जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मनरेगा मजदूरो के मजदूरी में जो एक रूपये की बढ़ोतरी हुई है वो बहुत ही हास्यप्रद है।ऐसा लगता है जैसे सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है।सरकार मजदूर को मजदूर के नजर से ही देख रही है,मजदूरों का उत्थान नहीं कर रही है। इससे सरकार की जो मंसा है,वो साफ़ जाहिर होती है।मजदूर परिश्रम कर अपने परिवार का जीवन-यापन करते है और सरकार इस तरह से एक रूपये की जो बढ़ोतरी की है यह बहुत ही दयनीय और कष्टकारी बात है।सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए। मजदूर और किसान इस देश की शान है लेकिन इस तरह का निर्णय अप्रत्यक्ष रूप से इनका गला घोटने के समान है।इनका कहना है कि सरकार कोई कार्यक्रम करती है तो उसमे गाड़ियों का काफिला,डीजल और भोजन व्यवस्था,पंडाल,और मंच में खर्च कर देते है उसमे बजट नहीं बढ़ता है,लेकिन अगर सरकार मजदूरों और किसानों के लिए दो-चार रूपया बढ़ा देती है तो बजट बढ़ जाता है।गरीबो और मजदूरों के हित के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए।
Transcript Unavailable.
जिला देवघर,पंचायत धरावडीह,गाँव बसंतपुर से बलबीर राय जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि मच्छर गन्दे पानी में पलता है। गंदे जगह पर ही मलेरिया का मच्छर फैलता है, एनोफ्लिज नामक मच्छर के काटने से लोगो को मलेरिया होता है। इसके लक्षण हैं -बुख़ार आना,शरीर में दर्द होना,कभी बुखार आना तो कभी छूट जाना इसके इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र में जाकर ब्लड जाँच करवाएं।
जिला देवघर से बलबीर राय मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने क्षेत्र की सच्ची घटना के बारे में बताते है कि आंशिक दृष्टि के रूप में जब पंचायतो का दौरा किए तो देवघर प्रखंड अंतर्गत भोवालबदिया पंचायत में सुगदी यादव जो एक गरीब परिवार से है और उनका उम्र करीब 40-45 वर्ष है उनके आँखों का इलाज नहीं होने के कारण अब उनकी आँखों से अब बिलकुल भी नहीं दीखता है।और ना ही कोई प्रकाश आने की संभावना है।उनके घरवालो से बात करने पर बताए की गरीबी के कारण समय पर इलाज नहीं करा पाए। वे बहुत ही खुशमिजाज और चंचल व्यक्ति है।