जिला हजारीबाग से मोहम्मद असरार अंसारी जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि दाड़ी प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय रेलीगड़ा सहित कई अन्य विद्यालयों के बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रभात फेरी निकाली । स्कूली बच्चों ने सभी को स्वच्छ रखने और स्वस्थ्य रहने के सन्देश देते हुए ,खुले में शौच न करें स्वच्छ रखे स्वस्थ्य रहें की नारे लगाएं। इस प्रभात फेरी में विभिन्न पंचायत के प्रचायत प्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही शिक्षकों ने बताया कि लोगो को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है।
प्रखंड दाड़ी,जिला हजारीबाग से मोहम्मद असरार अंसारी जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि दाड़ी प्रखंड अंतर्गत पटरंगी गांव में जंगलों की कटाई तेजी से जारी है,लेकिन इसका देखभाल करने वाला कोई नहीं है। हालांकि पूर्व में वन सुरक्षा समिति का गठन किया गया था जो अब पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं है। इस सम्बन्ध में समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री सत्यनारायण तिवारी जी का कहना हैं कि समिति के कोई भी सदस्य इस पर ध्यान नही देते हैं और न ही इनकी बात मानते हैं। ग्रामीणों का भी यही कहना हैं कि वन सुरक्षा सामिति के सदस्य इस कार्य के लिए सक्रिय नहीं हैं। अतः वन विभाग के वरीय पदाधिकारी से आग्रह है कि वे जंगल कटाई को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाये।
रणधीर गिरी,हजारीबाग के दाढ़ी प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत किये।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Hazaibagh: Kameshwar Kumar Rana called from Hazaribagh district to share grievances on the non-availability of transport facilities to the nearest PHC in the region. He also shared that the villagers need to commute on foot or on a Bicycle in need to reach the PHC.