Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राजेश्वर महतो हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की सड़क दुर्घटना हुई जिसमे एक महिला की मौत हो गई। मौत के विरोध में लोगो ने सड़क को जाम किया और मुआवजे की मांग की।

सुरेश राम हजारीबाग भिषणुगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड में बड़ा टावर का कार्य चल रहा है जिसमे वन अधिकारी और ठेकेदार के की मिली भगत से जंगलो की अंधाधुन्द कटाई की जा रही है।ग्रामीणो द्वारा विरोध करने पर कहा जाता है की सभी लकड़ियो को डिपो में ले जाया जाता है परन्तु चलान मांगने पर वे बात को रफा-दफा कर देते है। पेड़ो की लगातार कटाई से हाथियों का आश्र्य भी खत्म होता जा रहा है जिसके कारण हाथी इनदिनों गांव में घुस कर आय दिन तबाही मचाते रहते है।

जिला हजारीबाग के बिष्णुगढ़ प्रखंड से धानेश्वर महतो झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जंगली हाथी गांव में आ कर ग्रामीणो को काफी परेशान कर रहे है।

शिव्हारण यादव हजारीबाग,बिशुन्गढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की हजारीबाग के बरकट्ठा में कृष्ण भगवान का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो भी अपने जीवन को और सवारना और सुन्दर बनाना चाहता है वो इस कार्यक्रम भाग ले सकते प्रवचन को सुनकर मन की शांति प्राप्त कर सकते है.

हजारीबाग,निंजा पिंटू झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रही है की ये हजारीबाग के समाधान संस्था में कार्यरत है और अभी बिशनगढ़ के चान्हो प्रखंड में समाधान संस्था द्वारा महिला समूहो को नैतिक मूल्यो पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे गावं से लेकर पंचायत और पंचायत से लेकर जिले,राज्य और देश का विकास कर सके उसमे सहभागी बने.

राजेश्वर महतों हजारी बाग़ बिष्णुगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की PMGSY के तहत जो सड़क बनाई जा रही है वहाँ सदक्के बिच में ही सड़क निर्माण की सामग्री रख दी गई है जिस से लोगो को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है और वाहनों के लिए भी काफी असुविधा हो रही है। इन्होने सड़क निर्माण अधिकारी से इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.