Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Indramani called from Koderma district to inform about the street play organised by Samarpan Sangstha in various rural regions of Koderma district. The street plays are aimed to spread awareness about various government public welfare schemes like RTI act 2005, Right to education, Pulse polio campaign, Janani Suraksha Yojana etc. Samarpan Sangstha is a reputed organization working for in the field development communication for the past five years. The ministry of Information and Public relation has special contribution in making this awareness campaign a successful one.

कोडरमा: इंद्रमणि साहू ने सुन्दर नगर कोडरमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज दिनांक ७ मार्च को कोडरमा स्थित वर्णवाल सेवा सदन में एक दिवसीय जिम्मेदार पितृत्व अभियान के बाल अधिकार सरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कोडरमा जिला के विभिन्न प्रखंडो से लगभग ५० प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें मुख्य अथिति नगर पंचायत उपध्यक्ष, एवं जनार्दन महतो उपस्थित थे जिसमे पुरुषो को बच्चो के प्रति अपनी जिम्मेदारी के बारे में बताया गया. यह कर्ल्क्रम राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है

Omkar Viswakarma from Koderma district called to inform the listeners of JMR about the workshop cum training in Nawadih. He said that in the workshop, employment of the women is considered as priority. Several training like courses on nursing, beauty treatment, candle-making, would be taught. So, he requested the listeners to take part in the venture.

कोडरमा: कोडरमा से डिम्पी देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि इस समय कोडरमा में चाईल्ड राईट पर सम्मेलन चल रहा है.जिसमे बच्चों के अधिकार को लेकर चर्चा की जा रही है. वे कहती हैं कि सिर्फ बच्चो के अधिकार के बारे चर्चा ही नही की जानी चाहिए बल्कि बच्चो को ये अधिकार मिलनी भी चाहिए.