जिला देवघर के सारठ प्रखंड से जय प्रकश सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की RTI के तहत कोई भी सुचना मांगने का अधिकार है.लेकिन कोई भी पदाधिकारी द्वारा किसी भी सुचना का जवाब नहीं मिलता है.अत:जो कार्य करता है.वे जनता के समस्याओ को समझे और उसका जवाब दे.
जिला देवघर के सराठ प्रखंड से अंकुश राज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत किया।
जिला देवघर के सराठ प्रखंड से कुशाल कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत किया।
जिला देवघर के सराठ प्रखंड से खुशबू कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किया।
सन्नी कुमार देवघर,सारथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पर्यावरण के बारे में कहते है की हमारा पर्यावरण दुसित होता जा रहा अहि इसका कारन है की हमारे द्वारा कूड़ा-कचरा को फेकने से, गंदगी फ़ैलाने से हो रहा है.अत: हमें कल कारखाने कम करने होगे ताकि उससे निकलने वाला कचरा नदी-नालियो में ना जा सके, जयादा से ज्यादा पेड़ लगाने होगे, ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे
जिला देवघर के सराठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड को बने हुवे 13 वर्ष बीत गए है.और १० सरकार बने है.लेकिन किसी ने भी अपने वादे को पूरा नहीं करते है.जिससे जनता खुश नहीं है.
देवघर: जयप्रकाश सिंह ने सारठ देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह के सम्बन्ध कहते हैं कि समाज में बाल विवाह बहुत अधिक बढ़ गया इसे रोकना इतना आसान तो नही है लेकिन अगर इसे रोकने की लगातार कोशिश की जाये तो जरुर कम होगी।
जिला देवघर के सराठ प्रखंड से मयंक चन्दन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कहानी प्रस्तुत किया।
जिला देवघर के सराठ प्रखंड से अंजलि कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत कि
जिला देवघर के सराठ प्रखंड से मयंक चन्दन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कहानी प्रस्तुत किया।