Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Jaridih
Vill.-Baliya
गिरिडीह:शकलदेव यादव ने बिरनी प्रखंड गिरिडीह से झारखण्ड वाणी के माध्यम से कहते हैं कि पारा शिक्षको के हड़ताल में चले जाने के कारन से विद्यालय में पढ़ाई बाधित हो रही है साथ ही स्कूल में मध्यान भोजन बंद है. जिससे बच्चे स्कूल नही जाते है और सारा समय खेलने कूदने में बिता रहे हैं. अत:सरकार से अपील है कि इस पर जल्दी कोई पहल करे.
गिरिडीह,बिरनी से मिथिलेश पाण्डेय झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की पारा शिक्षको का मानदेय काफी काम अत: उनकी मानदेय में वृद्धि की जानी चाहिए।
मिथलेश कुमार पाण्डेय गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पारा शिक्षक अपने वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए है कई गांवे के स्कूल तो केवल पारा शिक्षको पर ही चल रहे है जिस से वही की पढाई बुरी तरह बाधित हुई है
बच्चे देश के भविष्य माने जाते है लेकिन अगर उन्हें प्रारंभिक शिक्षा ही ठीक से न मिले तो देश की भविष्य की बात तो दूर है खुद के भविष्य के बारे में उन्हें चिंता सताने लगती है ऐसा ही कुछ हो रहा है गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड के छात्र- छात्राओं के साथ! बिरनी प्रखंड के सिकंदर राम जो की एक विकलांग है और वे कहतें की बिरनी प्रखंड में एक उच्च विद्यालय है जहाँ पर लगभग ५०० छात्र -छात्राए पढ़ते हैं जबकि विद्यालय में मात्र ४ शिक्षक ही हैं जिससे स्कूल में नियमित रूप कक्षाए नही चलती है और खाश करके विज्ञान और गणित के कक्षाए तो बिलकुल ही नही चलती है और ठीक से पाठयक्रम भी पूरा नही हो पता जिससे बच्चों को काफी परेशानी होती है! अत: शिक्षा मंत्री से अनुरोध है की यहाँ पर विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की जाये! - शिकन्दर राम