गिरिडीह बेंगाबाद से श्वेता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कबीर की वाणी प्रस्तुत किया।

गिरिडीह बेंगाबाद से श्वेता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक प्राथना प्रस्तुत किया।

गिरिडीह बेंगाबाद से स्वेता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।

गिरिडीह बेंगाबाद से स्वेता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।

गिरिडीह बेंगाबाद से स्वेता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।

श्री लक्ष्मण राम,ग्राम राजी, गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जो 25 पंच्यातो से घिरा है वह भवन तो बहुत बड़ा बना है परन्तु मरीजों का इलाज़ नहीं हो पता डॉक्टर केवल मीटिंग अदि में ही व्यस्त रहते है साथ ही भवन में कीटनाशको एवं अनाज का गोदाम बना दिया गया है अतः उनका उच्चाधिकारियों से अनुरोध है कि इस समबन्ध में उचित करवाई करे

सुनील कुमार वर्मा जी, पिपिठा ग्राम गिरिडीह से ग्राम वाणी पे अपने बेदाना के पौधों से फल गिर जाने के कारण जानना चाहते है उन्हें हमारे ग्राम वाणी के कृषि विशेषग्य जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहते है कि आपके बेदाना के पौधों के फल में एक प्राकार के कीड़े का संक्रमण हुआ है जिसे फल मक्खी कहते है जो बेदाना के छिलके के अन्दर अंडे देती है जिससे एक कीड़ा उत्पन्न होता है जो फल के नरम हिस्से को खाकर फल के गिरने का कारन बनता है इससे बचाव के लिये खेत एवं पौधों के आस पास सफाई रखनी चाहिए, गिरे हुए फल को हटा देना चाहिए और पौधों को पोशक तत्त्व उपलब्ध कराते रहना चाहिए एवं 10 ग्राम खाने वाला गुड, रीजेंट दवा, बेड्मेल 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधों को देना चाहिए या पौधों के चारो और चाय के कप जैसे बर्तन में रख देना चाहिए, इसके आलावा हम फल मक्खी पकड़ने वाली फांद जिसे सेरेमन फांद कहते है खेत में लगाना चाहिए

मोहम्द कालीब गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी दे रहे की गिरिडीह में साफ पानी की किल्लत हो रही है,अत:ये कीड़े की दवा कि मांग कर रहे है . ये बता रहे है की गिरिडीह से मधुपुर तक जाने वाली सड़क पर ब्रेकर देने की मांग कर रहे है क्यंकि ब्रेकर न देने की वजह से लगातार दुर्घटना होती जा रही है इनकी मांग है की मधुपुर में एक राज्य सम्पोसित विद्यालय है जिसके पास एक ब्रेकर देना अति आवश्यक है तथा सभी स्कूल के सामने में एक ब्रेकर देने की मांग कर रहे है

लक्ष्मनराम गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है की स्कूलो में किस आधार पे बच्चो को क्षात्रवृति दी जाती है ये जनसूचना पधाधिकारी से जानना चाहते है की हरेक वर्ष ब्लाक लेवल पर प्रत्येक स्कूल के लिए कितनी राशी सरकार,विभाग के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है और कितना खर्च होता है तथा कितनी रश शेष होती है. और इससे आम ग्रामीणों को क्या लाभ होता है.

गिरिडीह: स्वेता कुमारी ने बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चुटकुला प्रस्तुत किया है.