Sanjay Kumar Mahto from Karmatand village, Kasmar block, Bokaro district called up to share a Bhakti song with the listeners of JMR.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बोकारो: आशीष कुमार ने कसमार ,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर एक कविता सुनाया है।
बोकारो: परीक्षित महतो ने कर्मा कांशीडीह, कसमार, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि मौसम ख़राब होने के वजह से ठण्ड काफी बढ़ गया है और इससे खास करके बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है कई वृद्ध व्यक्तियों की मृत्यु भी हो गई। अत: सरकार से अनुरोध है कि इस ठण्ड से बचने के लिए वो बुजुर्गो को कम्बल वितरण करें।
बोकारो: बोकारो जिला के प्रखंड के मुरुरशुदी पंचायत से सन्देश कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि मुरुरशुदी पंचायत के कई गाँव गाँव ऐसे जहाँ पर अभी तक बिजली नही पहूंची है। जबकि बोकारो जिला उपायुक्त के आदेशानुसार वर्ष 2004-2005 में जिला के ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकारण की बात कही गई थी और के खंभें लगाये गए थे। इसके बावजूद भी विद्युतीकरण का काम पूरा नही हो पाई है। बिजली नही रहने के कारण पर बच्चों को पढ़ाई करने में काफी होती है। वे कहते हैं की जुलाई 2012 तक बिजली पहुँचने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक नही पहुंची है।
Jeetendra Kumar Jha from Kasmar, Bokaro called up to request MP Hon'able Ravi Kumar Pandey to regularize Mithilanchal Train Services which currently operates biweekly. As there are a lot of people from Bokaro and Giridih belonging to Mithilanchal, so he requests the MP from his region to extend his request to the Rail Minister in the parliament and also requested to start a train from Hatiya to Seetamoni.
बोकारो: बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से आशीष कुमार झा ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर बहुत ही सुन्दर एक कविता सुनाया है-कविता का शीर्षक इस प्रक्रार है-लहरों से डरकर कभी नाव पार नही होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती.......!
बोकारो : बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से जीतू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि कसमार प्रखंड में एक भी कॉलेज नही है जिससे यहाँ के छात्र-छात्राओं को 10वीं से आगे की पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयाँ आती है। वे गाँव से दूर जाकर पढ़ाई करने में असमर्थ होते है। अत: वे कहते हैं कि यहाँ पर कॉलेज का निर्माण किया जाये ताकि छात्र-छात्राएँ अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।