जेएम रंगीला साथ में बिरेंदर जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल यौन शोषण पर कहते है कि बढ़ती बाल यौन शोषण का कारण समाज में फैली नैतिक पतन है सरकार ने कानून तो बनाये है पर वे लागु नहीं हो पाते क्योँकि ज्यादातर मामले में देखा जाता है कि बाल यौन हिंसा करने वाला कोई चिरपरिचित ही होता है ऐसे में कानून तो बेअसर होगा ही जब समाज के लोगो में नैतिक जिम्मेदारी आ जायेगी और इंटरनेट,टीवी,सिनेमाओं और पत्रिकाओ द्वारा असलीलता परोसना बंद हो जायेगा तभी इस पर अंकुश लगाया जा सकता है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो के कसमार प्रखंड से पुनीत कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किया।
संदीप कुमार बोकारो,कसमार,दुर्गापुर पंचायत से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कसमर में भी कुपोषित सम्बंदित अस्पताल खोला जाये जिससे आम जनता को राहत मिल सके बताते है कि कसमार में कुल 124 आंगनबाड़ी केंद्र है और उनमे 2256 बच्चे है जिसमे करीब 300 बच्चे कुपोषण का शिकार है जो काफी झूझ रहे है अत:जिस तरह का चास में mts रेफरल कुपोषण के लिए अस्प्ताल खोला गया उसी प्रकार का अस्प्ताल कसमार में खोला जाये।