जिला बोकारो,प्रखण्ड चन्द्रपुरा से नरेश महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इनके प्रखण्ड की करीब-करीब सभी सड़के बन चुकी है।कही पीसीसी हुआ तो कही पीच की गयी।फिर भी सड़को की दशा इतनी ख़राब है की लोग सड़क पर ना चलकर सड़क से नीचे चलना पसन्द करते है।ये सब ठीकेदारों के कारण हुआ है।पीसीसी सड़क पर ना तो उचित मात्रा में सीमेंट मिलाया गया और ना ही बालू,जिसके कारण बालू और गिट्टी नजर आ रही है लेकिन सीमेंट कही नजर नहीं रही है।चन्द्रपुरा प्रखण्ड के नर्रा से फतेपुर के रास्ते नवाडीह जाने वाली सड़क की स्थिति काफी ख़राब है। अगर किसी मरीज को उसी सड़क से अस्पताल ले जाया जाता है तो मरीज रास्ते में ही अधमरा सा हो जाता है।इसलिए सड़क निर्माणकर्ताओं को या ठीकेदारों को बिना काम का जाँच पड़ताल किये भुगतान नहीं किया जाना चाहिए।ताकि ये लोग सड़को का निर्माण सही से करे और आने-जाने वालो को सुविधा हो।