जिला पूर्वी सिंघभुम,पोटका प्रखण्ड से चक्रधर भगत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कोहदा गाँव या उसके आसपास के गाँव में जितने भी कार्ड बनाये गए है उसमे भारी अनियमितता की गई है। यह देखा जा रहा है की कुछ परिवार वालो का कार्ड तो बना है पर जो निबन्धित परिवार के हैं उनका कोई भी कार्ड नहीं बना है।वो इधर-उधर भटक रहे। वे कभी प्रधान के पास जा रहे है तो कभी वार्ड मेंबर के पास जा कर अपनी शिकायत कर रहे है।आज पंचायत राज्य होने के बाद भी अगर इस तरह की गड़बड़ी की जाए तो बहुत ही शर्म की बात है। सरकार को इस दिशा पर उचित कदम उठाना चाहिए और गहन जांच करके कम से कम गरीब परिवार तक इसका लाभ पहुँचना चाहिए।