मोहम्मद कमजुदीन अंसारी जी बेंगाबाद गिरिडीह झारखण्ड से बताते है कि ऐसे घीनोंने हरकत करने वाले व्यक्तियों को इस कदर दबोचा जाये कि वो फिर से इस तरह की घटना को करने से पहले अगले सोचें । क्योंकि उमा एक होनहार बच्ची है जबकि शिक्षा हासिल करना हरेक बच्ची का हक़ है। क्योंकि शिक्षा के बगैर आदमी जानवर के समान जीते हैं । शिक्षा हासिल कर के वो मानवता हासिल करते है और एक दूसरे की मदद करने में मददगार बनते है और अपने वातावरण को भी सँभालते है।ऐसी घीनोंने हरकत करने वालों को ही रोका जाये बल्कि उमा को नहीं रोका जाये।