जिला गिरिडीह बेंगाबाद से मोहमद कमरूदीन अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की दिनांक 3-6-2016 को लघु आंगनबाड़ी केंद्र कजरो में पोषण सखी के चुनाव को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया था।जिसमे ग्रामीण,सेविका एवम महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित हुई थी , जिस पर पर्यवेक्षिका द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ग्रामीणों को क्रमशः हस्ताक्षर करवाया गया। हस्ताक्षर होने के बाद नियमों को बताये बगैर ग्राम सभा में आवेदिकाओं से आवेदन पेश करने को कहा गया। जो कि ग्राम कजरो से जिन आवेदिकाओं ने अपना अपना आवेदन दिया और एक दूसरे गावँ से आ कर के आवेदन पेश कर दिया , नियम के विरुद्ध था। जब हम ग्रामीणों ने सर्वेक्षिका से सवाल किया कि -क्या दूसरे गावँ से आ कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है तो सर्वेक्षिका ने डंटी हुई आवाज़ में बोली -हाँ कर सकती है ,फिर हमलोगों ने इस मामले को उजागर करने के लिए और उचित विचार विचार करने के लिए प्रखंड विकास पदाधकारी एवम बाल विकास परियोजना एवम उपयुक्त जन संवाद देकर के विचार लगाई। इसके बावजूद मेगा जारी किया गया जिसमे दूसरे गावँ से आवेदन दिए आवेदिका को चयनित कर दिया गया