मोहम्मद कंजुदीन अंसारी जी बेंगाबाद गिरिडीह झारखण्ड से बताते है कि हर अच्छे कामों में बाधा बुराइयाँ हर कदम पर आता है ,तो क्या अच्छे कामों को छोड़ देना चाहिए ? नहीं ,उस बुराई से मुकाबला कर के पुरे जूनून के साथ मुकाबला कर के उन बुराइयों को हटा कर के और अच्छी कामों को करना चाहिए। उमा जो शिक्षा हासिल करने के लिए स्कूल जाती है लेकिन अगर कुछ बुराई के कारण ,छेड़खानी के कारण गलती वजह से अगर उनकी पढ़ाई छूट जाती है तो उनका अनमोल वक्त बर्बाद हो जायेगा इसलिए डट मुकाबला कर के उन बुरे लोगों पर कार्यवाई करते हुए ,या उन लोगों को डांट कर के उनको समझाया जाये और उमा को स्कूल जाने दिया जाये।