गिरिडीह,बिरनी प्रखंड से आनंद कुमार वर्मा मोबाइल वाणी के माधयम से ये बताना चाहते है कि मनरेगा के लिए कई करोड़ खर्च कर के कई काम कराये गये इसके वाबजूद भी इसका फायदा जनता को नही मिल रहा है। कुओ और तलवो का निर्माण इसका उधाहरण है कि ये किशानो के लिए बनवाया गया था जिससे किशानो को सिचाई करने में परेशानी न हो। किन्तु आज कई तलाव सूखे पड़े है और जो है उनमे पानी ना के बरावर ही है। इससे यह अस्पस्ट होता है कि ये किशानो के लिए नही बल्कि अफशारो और ठीकेदारो के फैदे लिए किया गया था।