हजारीबाग जिले से मोहम्मद असरार अंसारी जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि दाड़ी प्रखंड क्षेत्र के गांव पटरंगी ,कुंडा बेड़ा के जंगल में एक साथ 18 हांथियों का झुंड खेतों में काम कर रहे किसानों द्वारा देखे जाने के बाद से जंगल से सटे गांव पटरंगी , तोयरा,गागाली,पतरवा, दररिया आदि गांव के लोगो में दहशत का माहौल उतपन्न हो गया है। अतः वन विभाग से आग्रह है कि हांथियों से लोगों का किसी भी तरह से जानमाल का क्षति न हो इसके लिए कोई उचित कदम उठाये।